देवघर रेलवे स्टेशन में 600 कमरे का गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा
अब देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की नई सुविधाजनक व्यवस्था की गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार श्राइन बोर्ड की बैठक में पावर पॉइंट के कामों की समीक्षा की गयी । 137 करोड़ की लागत से बनने वाले क्यू कॉम्प्लेक्स का प्रथम फेज का निर्माण कार्य पूर्णता के करीब है तथा स्पाईरल के द्वारा इसमें छह हजार श्रद्धालुओं को घुमाया जा सकेगा। वहीं 34.54 करोड़ रूपये की लागत से बने डीपीआर की जानकारी देते हुए कहा गया कि इस योजना के अंतर्गत शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जेसीडी रेलवे स्टेशन व देवघर रेलवे स्टेशन में 600 कमरे का गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सर्किट हाउस के आगे रविंद्रनाथ टैगोर कल्चरल कॉम्प्लेक्स के लिए पांच एकड़ जमीन उपलब्ध हो गया है।