बिहार सरकार मौका दें,72 घंटे में खत्म कर दूंगा माफ़िया - पप्पू यादव

आरा में मधेपुरा सांसद व जनाधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर जमकर बरसे . साथ ही कहा कि यदि उन्हें मौक़ा दिया जाए तो 72 घंटे में माफियाओं का खात्मा हो जाएगा .
                  आरा में सर्किट हाउस में पप्पू यादव ने कहा कि आरा में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है . यहां दिन दहाड़े हत्याएँ हो रही है . भू माफ़िया तो उच्चाधिकारियों के बल पर पल रहे हैं ,जो दूसरों की जमीन हड़पते हैं . बिहार सरकार को इनको रोकने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए . सरकार जनता को गुमराह करना बंद करें और कुछ समाधान निकले . साथ ही कहा कि बिहार सरकार दो चार जिले मुझे दे दे तो 72 घंटा मे माफियाओं को खत्म कर दूंगा.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही