बिहार में उद्योग की नई उड़ान,79 एकड़ जमीन में खुलेगा औद्योगिक पार्क

बिहार में उद्योग को अब नया आयाम मिलने वाला है । यहां अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का हब बनेगा । वाहन निर्माण कम्पनियाँ बिहार में निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं ।
            मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन एयरपोर्ट की 79 एकड़ जमीन में औद्योगिक पार्क बनाने जा रही है। औद्योगिक पार्क में बहुराष्ट्रीय कंपनी जीई और अल्स्ट्रम के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को जमीन दी जाएगी। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अनुसार सरकार ने हिंदुजा को डेहरी ऑन सोन में जमीन देने का आॅफर भी दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गांधी शताब्दी वर्ष के अवसर पर उद्योग विभाग राज्य में 10 हजार चरखा बांटेगा। यह खादी उद्योग को जीवित करने का एक प्रयास होगा । जिसके तहत खादी को जीविका से जोड़ा जाएगा।  इसके अलावा निफ्ट पटना राज्य के खादी वस्त्रों के लिए नया डिजाइन बनाएगा तथा  खादी की ब्रांडिंग भी की जाएगी । खादी के लिए भी शोरूम आदि खुलेंगे ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही