हमारे पास 80 विधायक है ,हम जो चाहेंगे वही होगा
राजद और जदयू में अब तो घमासान ही मच गया है . जहाँ राजद अब अपने विधायक की संख्या गिनाने में लग गए है तो जदयू सीधा सीधी राजद नेताओं के बयानों का मुँहतोड़ जबाव दे रहें है .
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने बयान से जदयू पूरे गर्म हो गए हैं . भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे पास 80 विधायक है ,हम जो चाहेंगे वही होगा किसी के चाहने से तेजस्वी इस्तीफा नहीं दे देंगे . वहीं इसपर जदयू प्रवक्ता अजय अलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि महागठबंधन के तीनों दलों ने मिल कर चुनाव लड़ा था ऐसे में भाई वीरेंद्र का यह बयान बहुत ही खतरनाक है . साथ ही कहा कि राजदराजद को भाई वीरेंद्र को बर्खास्त कर देना चाहिए .
ऐसे लगता है कि भाई वीरेंद्र के बयान को जदयू द्वारा काफ़ी गम्भीरता से ले लिया गया है क्योंकि आज जदयू प्रवक्ताओं की आपातकालीन बैठक बुलाकर उन्हें राजद प्रवक्ताओं के बयानों का सीधा जवाब देने की हिदायत दे दी गयी . साथ ही प्रवक्ताओं को पार्टी का स्टैंड भी साफ़ तौर पर दिखाने की कहा गया .
जो भी हो लेकिन राजद और जदयू के इस तरह के टकराव को देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि महागठबंधन की नींव हिल चुकी है.