राजद नेता नीतीश कुमार पीएम मॉट्रियल बता खुद फसे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन में सबसे बड़े आलोचक यानि राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ़ों की पुल बांध कर सबको हैरान कर डाला है । जबकि अभी कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की थी ।
खबरों के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह नीतिश कुमार को प्रधानमन्त्री पद के लायक बताया । यह वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह है जो कभी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए अच्छा उम्मीदवार बताए जाने के सख़्त ख़िलाफ़ थे और आज गुन गा रहे है । बीते कुछ दिनों में कैसे जादुई रूप उनकी प्रतिक्रया बदल गयी ,इसका जवाब किसी के पास नहीं है परन्तु जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बयान पर चुटकी लेते हुए एक के बाद एक बयान के तीर छोड़े , मीडिया से बात करते हुए कहा किआदरणीय रघुवंश प्रसाद सिंह उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं और स्वभाविक रूप से राजीनीतिक वियावान में हैं कोई पद पर नहीं हैं तो मीडिया में अपनी मार्केटिंग करते है । इतना ही नहीं नीरज कुमार ने कहा कि जदयू जानना चाहता है कि रघुवंश बाबू कौन सा दवा खाकर सुविधा के अनुसार अपने बयान बदल रहे हैं ।