एक राष्ट्र,एक कर के बाद सांसद पप्पू यादव ने यह मांग रखी प्रधानमंत्री के सामने
आज से देश में जीएसटी लागू हो गया । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "एक राष्ट्र,एक कर" वाला स्लोगन काफ़ी ट्रेंड कर रहा है । इसी के साथ एक राष्ट्र,एक कर के स्लोगन में कुछ न कुछ जोड़कर कर कई और माँगे कर रहे है .
इसी प्रकार सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने प्रधानमन्त्री से एक राष्ट्र एक कर के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य की भी मांग कर रहे है । उन्होंने से कहा कि मैं प्रधानमन्त्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से सवाल करना चाहता हूँ कि यदि एक राष्ट्र, एक कर तो फिर एक शिक्षा, एक हेल्थ, एक न्याय क्यों नहीं । साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता इसपर सहमत है तो अपनी राय जरूर पेश करें ।