चक्रवात बारिश : मौसम का बिगड़ा मिजाज,स्कूलें हुईं बंद,
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों को चक्रवाती बारिश को लेकर हाईअलर्ट किया है . विभाग के अनुसार लगभग अभी और 24 घन्टे बारिश होती रहेगी . प्रशासन ने अलर्ट के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला भी ले लिया है .
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में चक्रवाती बारिश होती रहेगी . कल से ही राज्य के मध्य और उत्तरी जिलों में रह रह कर बारिश हो रही है . ज्यादा या कम बारिश लगातार हो रही बारिश एकबार भी थमी नहीं है . पटना में तो इन 24 घंटों में 110.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है । वहीं सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड सीवान के परसा में बना जहां 270 मिलीमीटर बारिश हुई .
इसके अलावा आपदा विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा पटना,मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले के प्राइमरी और मिडिल सरकारी स्कूलों को आज बंद रखा गया वहीं वैशाली में कल भी स्कूल बंद रखे जाएँगे .