नीतीश कुमार के समारोह में मोबाइल चलाने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज ...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समारोह में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा लापरवाही का परिचय देने का फल आखिरकार उन्हें मिल ही गया . समारोह में नीतीश कुमार के भाषण के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा मोबाईल चलाने का मामला सामने आया था . पुलिस मुख्यालय द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लेते हुआ इन तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है . ये तीन पुलिस अधिकारी एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, पंकज राज हैं .
बता दें कि एक जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब के अवैध माफियों से निपटने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था . जहाँ कई बड़े अधिकारियों को आमन्त्रित किया गया . परन्तु समारोह में उपस्थित कुछ पुलिस अधिकारी सीएम की बातें सुनने की बजाय मोबाइल में गेम खेलने तथा अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी का फ़ोटो निहारने में लगे थे . इन अधिकारियों का मोबाईल इस्तेमाल करने वाला फ़ोटो खूब मीडिया में आ रहा था . जिसके बाद इनपर कार्रवाई की मांग की जा रही थी .