इस शर्त पर जदयू एकबार फिर मिल सकता है भाजपा से
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने जमुई जिले के झाझा में एक कार्यक्रम में मीडिया के समक्ष भाजपा पर जमकर बरसे . उन्होंने नीतीश कुमार के भाजपा में जाने वाली बात को लेकर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर नीतीश कुमार भाजपा में क्यों जाएँगे ,उन्हें भाजपा क्या देगा .
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूरे फॉर्म में थे और भाजपा को अच्छे से आड़े हाथ लिया . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा में जाए ऐसा हो ही नहीं सकता . आखिर भाजपा नीतीश कुमार को देंगे ही क्या . एक राष्ट्रपति पद था वह भी भर चुका ,केंद्र में कोई मंत्री पद देंगे,वह लेकर नीतीश कुमार क्या करेंगे . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खुद मजबूत नेता के रूप में उभरे है . हाँ अगर भाजपा उन्हें प्रधानमंत्री पद देती है तो वह नीतीश कुमार जी से भाजपा में जाने की सिफारिश कर सकते है .
इसके अलावा भी उदय नारायण चौधरी ने भाजपा के लिए कई और सख्त बातें कही, भाजपा देश में अस्थिरता तथा धार्मिक उन्माद फैला रही है . साथ ही विपक्ष पार्टियों को सीबीआई का डर दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है .