पटना : नागदेवता पहुँचे भगवान् शिव के दर्शन को,की परिक्रमा,दृश्य देख लोग भक्तिमय हो उठे
पटना के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर बहुत ही चमत्कारपूर्ण दृश्य देखने को मिला . एक नाग द्वारा शिवलिंग की परिक्रमा करने का अद्भुत दृश्य देख लोग भक्तिमय हो उठे .
मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर लोग बाढ़ के तस्वीरें ले रहे थे तभी गंगा से 5 फीट दूर मौजूद शिवलिंग पर एक नाग 15 सीढ़ियों से नीचे उतरा और फन निकालकर शिवलिंग की तीन बार परिक्रमा की . नाग की मुद्राएँ विचित्र थी .वहाँ के लोग इस दृश्य को देखकर भक्ति से पूर्ण होकर सावन में मानो साक्षात् शिव के दर्शन हुए यही मानकर जल चढ़ाने गंगा में खुद उतर गए . वहां मौजूद लोगों के अनुसार सारा दृश्य बहुत ही अद्भुत था,इसके अलावा लोगों ने एक और बात बताई जो और भी चमत्कारी था . लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल में परिक्रमा की फोटो लिया, जो बाद में देखने पर नहीं था.नाग के बारे में बताया कि नाग दर्शन के बाद सीढ़ियों के अंदर गढ्ढे में चला गया और कुछ देर बाद बाहर निकल कर वापस सीढ़ियों से होते हुए गायब हो गया। लोग इसे सावन में महीने में भगवान शिव की लीला मान रहे है और भक्तों ने जो देखा उसके बाद खुद को धन्य बता रहे हैं .