चोर ने दंपति को मारा चाकू, पुलिस की गिरफ्त से चोर

फारबिसगंज(अररिया) बीते रात्रि नगर के वार्ड संख्या 4 के एक मकान को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने चोरी एवम लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।इस क्रम में गृहस्वामी एवम उनकी पत्नी द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधी ने तेज चाकू से उनपर कई बार हमला कर उन्हें घायल कर दिया बाबजूद इसके एक चोर को आसपास के लोगो के सहयोग से पकड़ लिया गया।सूचना पर आयी फारबिसगंज पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुये पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में ही पुलिस जीप से रेफ़रल अस्पताल के समीप चोर फरार हो गया। तदोपरान्त बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने चोर की शिनाख्त कर उसे दबोचने में सफलता पायी।वही घटना में घायल दम्पति को इलाज के लिए
रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में आवेदन देकर हमला कर जान मारने के नियत से आये अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं।बताया गया कि वार्ड संख्या चार निवासी संतोष कुमार सुमन एक प्राइवेट कम्पनी का टेक्नीशियन है के घर में रात्रि के करीब दो बजे अपराधी घूस कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।इसी क्रम में संतोष की नींद खुल गई और उसने चोर को दबोच लिया यह देख अपराधी चोर चाक़ू निकालकर उसपे कई बार हमला कर दिया पति को बचाने आई उनकी पत्नी रूना पर भी चोर ने चाक़ू से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया इस बीच आवाज होने पर आसपास के लोग उक्त जगह पहुंच चोर को पकड़ धुनाई कर पुलिस के हवाले किया । इधर पकड़े गए चोर का नाम हदीश पिता स्वर्गीय मो खलील , कोढली वार्ड संख्या पांच निवासी बताया गया हैं। वही दूसरी घटना वार्ड संख्या दो की है जहॉ मोटर पाटस व्यवसाई के घर चोर द्वारा ताला खोल 23 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। जिसको लेकर पीड़ित के के भगत ने थाने में एक आवेदन दिया है।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही