पूर्णिया : विद्या विहार इंजिनयरिंग कॉलेज की छात्रा का शव बरामद, हत्या की आशंका
मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 22 वर्षीय बी टेक थर्ड ईयर की छात्रा की फंदे से झूलती हुई शव बरामद हुई है। वही छात्रा के परिजनो ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है और कॉलेज प्रबंधन पर मामला को दबाने का आरोप लगाया है। बता दे की ठाकुरगंज में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के सोनोली निवासी शंभू प्र0 रजक की पुत्री कंचन कुमारी का मृत शव वीवीआईटी के गर्ल्स हॉस्टल में सीढ़ी के ऊपर गमछे सेे लटका हुआ पाया गया। सुबह 9 बजे परिजनों को जानकारी मिलने के बाद से लगभग 5-6 घंटे तक परिजनों ने बवाल काटा। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर sdo, सम्बंधित तथा आसपास के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शौप दिया गया। मृतक के पिता ने कॉलेज प्रबंधन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो इसकी न्यायिक जाँच करवाकर रहेंगे। इस बारे में कॉलेज प्रसाशन चुप्पी साधे हुए है। मगर कॉलेज प्रसाशन की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। क्योंकि मृतिका का पाँव बिल्कुल जमीन पर सटी हुई थी।
-------------x--------------
हाई प्रोफाइल तरीके से हुई पोस्टमार्टम
अमूमन देखा जाता है कि पोस्टमार्टम कराने के लिए थाने से दो सिपाही आते है और चले जाते है। मगर मृतिका कंचन के पोस्टमार्टम के लिए तीन तीन थाना की पुलिस खड़ी थी। यहाँ तक कि शहर के बड़े बड़े विभिन्न राजनीति दल के नेता भी पोस्टमार्टम करवाने तक अंतिम क्षण तक डटे रहे। जबकि दूर दूर तक मृतिका से इनकी कोई रिश्तेदारी नही थी। मृतिका के मामा संजय कुमार रजक ने बताया कि संस्थान का मालिक रमेश चंद्र मिश्रा बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति है और ये पैसे के बल पूरी घटना को मैनेज करने में लगे है।
News by - mohit pandit (purnea)