दरभंगा : लगातार बारिश से शहर में बाढ़ की स्थिति,मिथिला यूनिवर्सिटी में पहली बार घुसा पानी

दरभंगा में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से वहाँ बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है . सब जगह घुटने तक पानी भर आया है . यहाँ तक की मिथिला विश्वविद्यालय में पानी भर गया है जहाँ आजतक कभी पानी नहीं भरा था . दरभंगा में इस एक दिन में 146 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी है .
           जानकारी के अनुसार दरभंगा में 18 घंटे हुई बारिश से सड़कों ने नदियों का रूप धारण कर लिया है . वहीं लहेरियासराय में वज्रपात से एक घर ध्वस्त हो गया .
बता दें कि कल से बिहार के कई जिलों में लगातार वर्षा हो रही है . मौसम विभाग के अनुसार अभी और 24 घंटे वर्षा होगी . कुछ जिलों को हाई अलर्ट भी किया गया है . जिसके बाद स्कूल आदि बंद कर दिए गए हैं . कल से रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही