अब कोई फ़िक्र नहीं अगर खो जाए आपका मैट्रिक - इंटर का सर्टिफ़िकेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तीर्ण हो चुके मैट्रिक और इंटर के छात्र - छात्राओं के लिए खुशखबरी है . बिहार बोर्ड अब डिजिटलाइजेशन कर इंटर और मैट्रिक के सारे सर्टिफिकेट आॅनलाइन करने की तैयारी कर रहा है . जी हाँ अब आपको अपने सर्टिफ़िकेट को लेकर सताने वाले चिंताओं से छुटकारा मिल जाएगा .
मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड एक सप्ताह के अंदर मैट्रिक - इंटर के सभी प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन कर देगा . उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दोनों परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम और प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन किया जाएगा . पहले चरण में 25 लाख परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट्स आॅनलाइन होगा . अब आपको ऑनलाइन ही अपना प्रमाण पत्र , मार्क्सशीट, प्रोविजनल, एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड दिख सकता है . जिनके पास आधार नंबर होगा, उन सबको उनके डाॅक्यूमेंट डिजिटल लाॅकर से जोड़ा जाएगा . बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों के डाॅक्यूमेंट्स को आॅनलाइन करने वाला पहला बोर्ड होगा.