अब बिहार से सीधा उड़ सकेंगे विदेश की ओर ,बिहार में बनने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

बिहटा में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है . भूमि अधिग्रहण के साथ ही मुआवजा देने की तैयारी कर ली गयी है .
            मिली जानकारी के अनुसार डीएम डीएम संजय अग्रवाल ने जमीन मालिकों से मुलाक़ात की . साथ ही बताया कि 10 दिनों के अंदर अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा और 7 दिनों के अंदर ही मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा . इसके अलावा भू-अर्जन की दैनिक समीक्षा की जाएगी. उन्होंने सीओ को जमीन मालिकों को शीघ्र एलपीसी जारी करने का निर्देश दिया . बताते चलें कि बिहटा अंचल के विशम्भरपुर मौजा तथा कुतलुपुर मौजा में मिलाकर कुल 125.99 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा . वहीं भूमि मालिकों को मुआवजा देने के लिए सरकार द्वारा 270 करोड़ रुपए दिए गए है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही