पूर्णिया एसपी गांजा खरीदने बुलेट से निकलें,चौंक पड़े सब

पूर्णिया एसपी निशांत कुमार तिवारी जो भेष बदलकर रोड पर उतरे कि गांजे तस्करों के छक्के ही छुट गए . पूर्णिया एसपी ने नाटकीय रूप से गांजा तस्करों पर धावा सा बोल दिया . उन तस्करों को सम्भलने तक का मौक़ा तक नहीं मिला . कुल चार तस्करों की गिरफ़्तारी हुई .
                पूर्णिया एसपी निशांत कुमार अपने एक सिपाही के साथ सिविल ड्रेस में बुलेट पर लाल हेलमेट पहनकर निकले . गुप्त सूचना के आधार पर एक गंजे बेचने वाले के पास पहुँचे और उससे गांजे की पुड़िया खरीदी और बाद में उस अवैध सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया . यही नहीं आगे उन्होंने एक और गांजे के अवैध विक्रेता के पहुँचकर पुड़िया खरीद रहे थे कि तभी वहां एसडीओ पहुँच गए जिसके बाद विक्रेता भागने लगा परन्तु तुरन्त ही उसका धर दबोच लिया गया . इस पूरे अभियान में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है . एसपी निशांत कुमार ने कहा कि बिहार को पूर्ण नशामुफ्त करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे और साथ ही लोगों से भी अपील की कि यदि ऐसे लोगों को पकड़वाने के लिए आगे आएँ .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही