बिहार : बजरंग दल ने एनडीटीवी के पत्रकार को कार जलाने की धमकी देकर जबरदस्ती "जय श्री राम" का नारा लगवाया
बजरंग दल द्वारा एक एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार को "जय श्री राम" नहीं बोलने के बदले कार में आग लगाने की धमकी देने का मामला सामने आया है . फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर मामले की सत्यता जानने की कोशिश कर रही है .
मिली जानकारी के अनुसार एनडीटीवी इंडिया प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर काम कर रहे अतहरुद्दीन मुन्ने भारती 28 जून को अपने परिवार के साथ समस्तीपुर जा रहे थे . कथित तौर पर तभी मुजफ्फरपुर में एनएच-28 पर चक्काजाम के दौरान नारंगी रंग के गमछे डाले कुछ लोग उनके कार के समीप आए और जय श्री राम का नारा लगाने लगे . बताया गया कि पत्रकार के पिता दाढ़ी रखते है तथा उनकी पत्नी बुर्का पहन रखी थी,जिसे देखकर बजरंग दल के लोग उनसे "जय श्री राम" का नारा लगाने को कहा,साथ ही नहीं लगाने के फलस्वरूप उनके कार में आग लगाने की धमकी दी गयी है . जबरदस्ती उनसे और उनके परिवार से "जय श्री राम" बुलवाया गया,तब कहीं जा कर उनलोगों ने पत्रकार और उनके परिवार को जाने दिया . बाद में पत्रकार अतहरुद्दीन ने जदयू एमएलसी नीरज कुमार को फोन कर के सारी जानकारी दी . तब मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार को मामले की जाँच का आदेश दिया गया .