बिहार के इस ऑफिस में कर्मचारी हेलमेट लगा कर करते है काम,इसके पीछे का कारण....
बिहार में एक ऑफिस है जहां लोग हेलमेट लगा कर काम करते हैं . आप सोच रहे होंगे कि यह ऑफिस में लोग किसी प्रकार प्रयोग कर रहे हैं या शौक से ऐसा कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं लोग यहां अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट लगा कर काम करते है कि कहीं छत न उनपर गिर जाए .
खबर है कि पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज प्रखंड कार्यालय के छत की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि छत के टुकड़े टूट कर गिरते रहते है . इसलिए वहाँ काम करने वाले कर्मचारी हेलमेट लगा कर काम करते है ताकि उनका सिर घायल होने से बच जाए . इस बारे में जानकारी दी गयी है कि कार्यालय की हालत इतनी बुरी है कि ग्रामीण काम कराने के लिए अंदर नहीं आना चाहते . वहीं कुछ ग्रामीण जख्मी भी ही चुके है . यहीं नहीं बारिश के दोनों में पानी सीधे फाइलों पर ही टपकते हैं .
यहाँ यह भी बता दें कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा एक वर्ष पूर्व ही इस दफ्तर को अमान्य घोषित किया जा चुका है परन्तु बड़े पदाधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं ली जा रही है.