मेयर पति पर अंधाधुंध फ़ायरिंग,सुशासन प्रशासन की उड़ी धज्जी
नगर निगम की वर्तमान मेयर फूल कुमारी के पति शंकर साव पर दिनदहाड़े हुए हमले से पूरे इलाके में दहशत छाया हुआ है . हमले का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा परन्तु कहा जा रहा है कि कुछ ओर बात भी सामने आई है .
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहनगर में अम्बेर मोहल्ले में नवनिर्वाचित मेयर के पति व पूर्व मेयर शंकर साव के घर पर अपराधी मनु यादव ने अंधाधुंध फ़ायरिंग की . घटना के समय वहाँ ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ परन्तु जिस प्रकार हमला हुआ था कोई बड़ी घटना घट सकती थी . वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर तुरन्त पहुँचकर अपराधी मनु यादव को देशी कट्टे और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लिया .
कहा जा रहा है कि हाल में हुए नगर निगम के चुनाव को लेकर कोई रंजिश थी जिसके फलस्वरूप यह हमला हुआ . परन्तु खबरों के अनुसार शंकर साव का मनु यादव की बहन के साथ होने वाले नाजायज सम्बन्ध भी इस हमले का कारण हो सकता है.