अमित शाह ने की नीतीश की तारीफ, कहा- बीमारू राज्य को विकास के रास्ते पर लेकर आए
बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच आए द्वेष के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान सामने आया है . उन्होंने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर लिखी किताब 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी- हिज विजन ऑफ एजुकेशन' के उद्द्घाटन समारोह में नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन वाले कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि जब बिहार में बीजेपी और नीतीश की सरकार थी तब हमने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से लगभग बाहर करने के कगार पर आ चुके थे . साथ ही कहा कि जतिवाद और परिवारवाद ने देश की राजनीति को बहुत नुकसान पहुँचाया है .
इसके अलावा अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उनके जीवन,योगदान और विचार को इतिहासकारों ने हमेशा नजरअंदाज किया है . अगर हम श्यामा जी के सिद्धियों पर अमल करें तो हमारी शिक्षा व्यवस्था उत्तम हो सकती है . 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी- हिज विजन ऑफ एजुकेशन' किताब डायरेक्टर अनिर्बान गांगुली और अवधेश कुमार सिंह द्वारा लिखी गयी है . यह किताब श्यामा जी के विचारों का सही संकलन है .