महागठबंधन की चिंता मुझ पर छोड़ संगठन पर ध्यान दें - सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सयुंक्त बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को महागठबंधन की चिंता छोड़कर संगठन मजबूत करने की सलाह दी .
             आज अणे मार्ग में जेडीयू के जिलाध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था . जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है . किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताएं उस पार्टी की रीढ़ की हड्डी के समान होते है . आगे कहा कि इसलिए वह उनके साथ मिलकर शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह का उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की प्रतिभा का विकास जैसे योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाना चाहते है . साथ ही कहा कि वे महागठबंधन की चिंता छोड़ दे,किसी भी प्रकार की परेशानी से वह निपटेंगे .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही