केंद्र का बिहार के लिए बड़ा उपहार,यह पाँच सड़के अब बन जाएगी एनएच

केंद्र सरकार द्वारा पूर्वी चंपारण को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया गया है.सरकार ने पूर्वी चंपारण के पांच सड़को को एनएच में बदलने का आदेश दिया है . इस सड़कों के हाइवे में बदलने के बाद यहाँ की तस्वीर बदलने वाली है . यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को भी अधिक लोकप्रियता मिलने की उम्मीद की जा रही है .
             केंद्र सरकार ने पूर्वी चंपारण की जिन सड़कों को एनएच में बदलने के लिए चुना है . वे है - मेहसी फोरलेन से तेतरिया,मीनापुर से झपहां मुजफ्फरपुर तक,सुगौली से हरसिद्धि अरेराज होते हुए गोपालगंज तक,चकिया से केसरिया सतरघाट होते हुए छपरा तक,मोतिहारी से गायघाट होते हुए अरेराज तक तथा बेतिया से अरेराज होते हुए खजुरिया - वैशाली हाजीपुर तक .
           पूर्वी चंपारण को इतना कीमती तोहफ़ा देने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को जिले के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा धन्यवाद एवं बधाई दी गयी .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही