बीजेपी नेता की हत्या कर शव कुआँ में फेंका
कल से लापता बीजेपी व्यवसायिक सेल के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही की अपराधियों द्वारा हत्या कर शव कुँए में फेंकने की ख़बर आ रही है .
कल शाम से ही प्रभारी कृष्णा शाही गोपालगंज जिले फुलवरिया अंतर्गत मांझा गाँव से लौटने के क्रम में अचानक गायब हो गए थे . अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी . जिसके बाद डीएम और एसपी द्वारा खुद पहुँचकर मामले का संज्ञान लिया गया और लापता प्रभारी कृष्णा शाही को तलाशने की कोशिश की गयी . लेकिन आज उक्त गांव से ही उनकी लाश एक कुँए से बरामद की गयी .