लालू यादव ने खोला बड़ा राज ,कहा नीतीश कुमार है मर्डर के आरोपी
नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव हर तरीके से नीतीश कुमार पर हमलावार हो चुके है . यहाँ तक की नीतीश कुमार को मर्डर केस में दोषी तक बता दिया .
लालू यादव ने नीतीश कुमार के बारे में बड़ा राज खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर खुद मर्डर, आर्म्स एक्ट का धारा 302, 307 के तहत केस दर्ज हकेस दर्ज है .कहीं नीतीश कुमार का पुराना केस न खुल जाए इसी डर से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है . आगे कहा कि नीतीश कुमार संघमुक्त बिहार बनाने का दावा करते थे और आज उनसे ही मिलने जा रहे है . नीतीश कुमार ने फ़र्जी तरीके से इस्तीफा दिया है,वह पहले से ही बीजेपी से मिले हुए है. इसके अलावा लालू यादव ने कहा कि राजद बड़ी पार्टी है ,हम नेता चुन सकते है . इस्तीफा नीतीश कुमार ने दिया है इससे महागठबंधन खत्म नहीं होती,तीनों दल अपना नया नेता चुन लेंगे . साथ ही कहा कि तेजस्वी की स्वीकार्यता पूरे भारत में हैं.