मिस इंडिया रनरअप के पसंदीदा राजनेता नीतीश कुमार,शराबबंदी को बताया अच्छा फ़ैसला
पटना के अनिशाबाद की रहने वाली एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2017 की सेंकेंड रनरअप रह चुकी प्रियंका का पटना में स्वागत बड़े जोरदार तरीके से किया गया . उनके लिए कार्यक्रम का आयोजन पटना के एक मॉल में किया गया था .
मिली सूचना के अनुसार प्रियंका का कार्यक्रम में स्वागत तिलक लगाकर और माला पहनकर किया गया . प्रियंका से राजनीति में रूचि होने बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार बहुत पसंद है . कहा कि मुख्यमंत्री की शराबबंदी की योजना एक सराहनीय कदम है . इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने से देश सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी है . आगे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बजाय गरीब बच्चों के सेवा और शिक्षा के लिए एनजीओ खोलने का फैसला किया है . साथ ही यदि अच्छी फिल्मों के ऑफर आएँगे तो वह फिल्मों में करियर बना सकती है .
बता दें कि प्रियंका एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2017 में देशभर की प्रतिभागियों से मुकाबला करते हुए अपने मेहनत और प्रतिभा के बल पर फाइनल में पहुँची . भले वह विजेता नहीं बन पायी लेकिन फाइनल में भी अपनी अलग पहचान बना कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई और बिहार का नाम भी रौशन किया .