जदयू ने कहा राजद के यह बड़ा नेता महागठबंधन तोड़ने की कर रहा साजिश
जदयू प्रवक्ता अजय ने राजद नेता शिवानन्द तिवारी के बयान का पलटवार करते हुए तन्जिया बातें सुनाई . संजय सिंह ने शिवानन्द तिवारी को आस्तीन का साँप और विश्वासघाती तक कह डाला .
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक और संजय सिंह ने शिवानन्द तिवारी पर हमला करते हुए कहा कि वह ऐसे मुर्ख है जिनकी बात पर कोई ध्यान नहीं देता . इसलिए अब मीडिया को भी उनकी बातों पर ध्यान देना बंद कर देना चाहिए . आगे कहा कि शिवानन्द तिवारी किसी के नहीं है ,उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों को धोखा दिया है . कभी इन्हीं ने लालू यादव को नटवरलाल कहा था . साथ ही कहा कि शिवानन्द तिवारी वह हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर देते है । शिवानन्द तिवारी ऐसे बयान देकर महागठबंधन को हानि पहुँचना चाहते है.