ख़ुशख़बरी : अब जल्द ही पूर्णिया से उड़ेंगे हवाई जहाज़

पूर्णियावासियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी . अब जल्द ही पूर्णिया में विमान सेवा शुरू होने वाला है . इसकी पुष्टि सांसद संतोष कुशवाहा ने किया है . इस विषय को लेकर 7 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी .
           मिली सूचना के अनुसार पूर्णिया में विमान सेवा आरंभ करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव से सांसद सन्तोष कुशवाहा ने बात कर ली है . नागरिक उड्डयन सचिव को ओर से प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से  लिया गया है . अब 7 जलाई को विमान कंपनी एवं नागरिक उड्डयन सचिव एवं स्टेट उड्डयन सचिव की बैठक दिल्ली में होने वाली है .
             बता दें कि पूर्व में विमान कंपनियों ने इस योजना में रूचि नहीं दिखाई थी लेकिन इस बार नागरिक उड्डयन सचिव ने पूर्णिया में जल्द विमान सेवा शुरू करने का पूरा आश्वासन दिया है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही