मनु महाराज ने अपराधियों के लाखों रुपए लेने की योजना को मटियामेट कर डाला
पटना पुलिस द्वारा एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में अपराधियों को खतरनाक योजनाओं के साथ औंधे मुँह गिरा दिया गया . पटना पुलिस ने किडनैपिक और हत्या की योजना बनाकर बैठे आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया .
मिली जानकारी के अनुसार जिन अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ़्तारी किया है,वो इंजीनियर के बेटे को किडनैप कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले थे . इसके अलावा उनकी हल्दीराम आउटलेट के मालिक और एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या करने की भी योजना थी . एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के बयान के अनुसार वे सभी अपराधी को बेउर जेल से मिले निर्देश के अनुसार वारदात किया करते थे . वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड सोनू बाबा उर्फ विक्की खान पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है .
पटना पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ़्तार के कई बड़ी दुर्घटनाओं को होने से रोक लिया . यह अपराध के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी सफलता है.