नीतीश कुमार ने अब उठाया लावारिस गायों की रक्षा का जिम्मा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गौरक्षकों को लावारिस गायों की रक्षा की नसीहत देने के साथ खुद इसकी शुरुआत भी कर दी है . सीएम के पहल पर पटना गौशाला में अबतक 22 लावारिस गायों को लाया गया है .
मिली जानकारी के अनुसार पटना के दीदारगंज स्थित 'श्रीकृष्ण गौशाला' में अब तक 22 गायों को पहुंचाया गया है. बताया गया कि गौशाला में गायों के लिए साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है और चारे एवं इलाज की उत्तम व्यवस्था रखी गयी है . साथ ही लावारिस गायों की संख्या बढ़ने के साथ अन्य गौशालों का निर्माण किया जाएगा . इस श्रीकृष्ण गौशाला में 500 गाय रखने की व्यवस्था की जा रही है .
इसके अलावा पटना जिलाधिकारी ने पशुपालकों को चेतावनी दे दी है कि यदि उनकी गायें सड़कों पर घूमती नजर आएँगी तो उन्हें भी गौशाला पहुँचा दिया जाएगा और साथ ही गौपालकों को जुर्माना भी भरना पड़ेगा क्योंकि गायें सड़कों पर घूमकर पॉलिथीन आदि खा लेती है जो गायों के स्वास्थ्य को हानि पहुँचता है .