हमारा मूँछ भी नहीं आया था और हम घोटाला करेंगे - तेजस्वी यादव

"हमारा मूँछ भी नहीं आया था और हम घोटाला करेंगे" जी हाँ यह बयान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से आज आया है . अपने ऊपर लगे आरोपों की स्पष्टीकरण के लिए जदयू की ओर से बस 4 दिन की मोहलत मिलने के बाद तेजस्वी ने पहली बार बयान जारी किया . जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ़ इंकार करते हुए इसे साजिश बताया .
               तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 साल की उम्र में जब उन्हें मूँछ तक नहीं आया था ,वह कौन से घोटाले कर लिए होंगे . साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता था कि लोग लालू यादव के साथ साथ उनसे भी डरते है इसलिए ऐसी साजिश कर रहे है . आगे कहा कि उन्हें जनता ने चुना ,वह जनता के बीच जाकर भाजपा के कारनामे उनके सामने लाएँगे . वहीं महागठबंधन के टूटने की खबरों के बारे में कहा कि महागठबंधन अटूट है और भविष्य में भी अटूट रहेगा.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही