ककोलत वॉटर फॉल में लोग गए थे नहाने,जहाँ बाढ़ के रूप में मौत आ गयी सामने
बिहार के नवादा में स्थित ककोलत वाटर फॉल में अचानक भयंकर बाढ़ गया . जहां उस समय करीब 300 लोग नहा रहे थे . सभी को बड़ी मुश्किल से बचाया गया . सभी के लिए इस दुर्घटना से बच कर आना मौत के मुँह से बाहर आने जैसा लग रहा था .
मिली जानकारी के अनुसार आज ककोलत वाटर फॉल जिस समय क़रीब 300 लोग स्नान कर रहे थे कि अचानक से वाटर फॉल में पानी बढ़ने लगा देखते ही देखते पानी 8 फुट के बराबर पहुँच गया . ककोलत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने वहां फंसे लोगों को वाटर फॉल के ऊपर बने मन्दिर में लाकर जमा किए . क़रीब दो घण्टे के बाद बाढ़ थमा तब उन्हीं कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यटकों को नीचे उनके वाहनों तक सुरक्षित पहुँचाया गया . वहीं पानी कम होने के बाद वाटर फॉल कुंड की स्थिति देखी गयी तो सीढ़ियों की हालत सही थी परन्तु कुंड में गाद जमा हो चुका था . जिसकी सफाई तुरन्त ही शुरू कर दी गयी थी . इसके अलावा बाढ़ आने से कुंड में बनाया गया लकड़ी का डिवाइडर तथा नीचे लगायी गयी आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी .