कांवरियों को डकैतों ने बुरी तरह लूट लिया,पुलिस नहीं आई मदद को
बांका में देवघर जा रहे कांवरियों साथ डकैतों ने जमकर लूटपाट मचाया . कांवरियों की सात गाड़ियों को डकैतों ने लूट लिया और पुलिस को खबर मिलने के बावजूद कांवरियों के एक भी पुलिस मदद को नहीं पहुंची .
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमरपुर इलाके में करीब रात 12:30 में 15 डकैतों ने धनबाद से देवघर जा रहे कांवरियों की गाड़ियों को घेरकर लूटपाट शुरू कर दी . डकैतों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा . इधर कांवरियों का कहना है कि पुलिस को घटना की ख़बर की गयी परन्तु कोई संज्ञान लेने नहीं आया.