तेजस्वी अपने पद पर बने रहेंगे

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर राजनीति बाजार पूरा गर्म है . जदयू और राजद नेता अपने - अपने तौर पर बयानबाजी करने में लगे है . एक और जदयू के कुछ नेता तेजस्वी के इस्तीफे पर फैसला माँग रहे हैं वहीं राजद के नेता व विधायक एकजुट होकर तेजस्वी के समर्थन में उतर गए हैं .
               राज्य के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने कहा कि तेजस्वी ने अपने कार्यकाल में विकास के लिए अच्छा काम किया है,उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए . वहीं राजद के दूसरे वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय प्रकाश कहते है कि तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बने रहेंगे . उन्होंने उम्र से बढ़कर काम किया है . राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे की कोई बात ही नहीं है इस मामले में दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत चल रही है . इधर दूसरी तरफ प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सरकार के मुखिया है,वहीं अंतिम फैसला लेंगे . साथ ही कहा कि तेजस्वी से इस्तीफे की माँग नहीं की गयी है परन्तु केस दर्ज होने पर उठ रहे सवालों पर तेजस्वी को अपना पक्ष रखना चाहिए और सफाई देना चाहिए . जदयू के ओर उन्हें इसके लिए मोहलत दी गयी है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही