जदयू का आपातकालीन बैठक आज, नीतीश कुमार कर सकते है तेजस्वी को बर्खास्त
तेजस्वी यादव को अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने का जो चार दिन का जदयू के तरफ से अल्टीमेटम दिया गया था,वह कल ही समाप्त हो चुका है . आज राजद और जदयू का बैठक होने जा रहा है और आज ही जदयू का आपातकालीन बैठक होने जा रहा है ,जिसमें नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी के पद को लेकर बड़े फैसले लिए जाने ली बात सामने आ रही है . हालांकि कहा जा रहा कि जदयू का यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है परन्तु अल्टीमेटम के खत्म होते ही बैठक होने से साफ़ पता चल रहा है कि यह बैठक तेजस्वी यादव पर फैसले को लेकर ही है .
जदयू द्वारा नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलेरेंस की नीति को मुद्दा बनाकर राजद पर खूब निशाना साधा जा रहा है . जदयू महासचिव श्याम रजक ने सीधा सीधी लालू यादव पर हमला बोल दिया,कहा कि जनता अगर सत्ता में बैठाती है तो कान पकड़कर कुर्सी से उतार भी देती है और बाहर का रास्ता दिखा देती है . लालू यादव अब बुजुर्ग हो गए हैं और बुजुर्गियत में एेसे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्हें अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए. आगे उन्होंने साफ़ किया कि भ्रष्टाचार के आरोपी को नीतीश कुमार कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते . उन्होंने तेजस्वी यादव से आरोपों का जवाब सबूत के साथ माँगा था अभी तक नहीं मिला . नीतीश कुमार का छवि हमेशा साफ़ - सुथरा रहा है ,इससे कोई समझौता नहीं होगा . इसके अलावा कल आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे ,से तेजस्वी यादव गायब रहे,जिसके बाद मामला और तूल पकड़ रहा है .
जिस प्रकार जदयू के ओर से बयानें आ रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार द्वारा पूर्व में लिए गए फैसलों को गिनाएँ जा रहे है,इससे खबरें सामने आ रही है कि आज की बैठक में सीएम का तेजस्वी यादव पर बड़ा फैसला आ सकता है . यहीं नहीं तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने के स्थिति में उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जा सकता है.