मोदी सरकार का बिहार के लिए एक और तोहफ़ा,अब इन शहरों से आप भर सकेंगे उड़ान

केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिहारवासियों  को बड़ा तोहफ़ा देने का फैसला किया है . अब बिहार के लोग पूर्णिया, गया, दरभंगा और किशनगंज से उड़ान भरकर कुछ ही समय में पटना पहुँच सकेंगे . इसके लिए कल ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच एग्रीमेंट हो गया .
           मिली सूचना के अनुसार कल केंद्रीय विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ . जो कि पूर्णिया,दरभंगा,गया और किशनगंज में हवाई सेवा प्रारंभ करने से सम्बंधित है . साथ ही नीतीश कुमार और गजपति राजू ने बिहटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण हेतु एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए .
              नीतीश कुमार ने हवाई अड्डों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूरा किए जाने की बात कही . बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 126 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है . अभी और 108 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा । वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़ और गया एयरपोर्ट के लिए 100 में से 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है .
                 संवाद भवन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान मौके पर प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, अध्यक्ष नागर विमानन प्राधिकरण गुरु प्रसाद महापात्रा, सीएम के सचिव अतीश चंद्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरुण कुमार एवं उषा पाढ़ी समेत केंद्रीय विमानन मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के वरीय अधिकारी मौजूद थे.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही