तेजस्वी और तेजप्रताप ने ऑफिस जाना बंद किया,आज नीतीश कुमार कर सकते है सारे किस्से का खात्मा

खबर आ है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पद से हटाने का फैसला ले सकते है क्योंकि महागठबंधन में तल्खियाँ अब हद से ज्यादा बढ़ चुकी है . यही नहीं तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों ने ऑफिस जाना भी बंद कर दिया है . ऐसे में नीतीश कुमार कोई कड़ा फ़ैसला ले भी लें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी .
                   मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव कार्यालय नहीं जा रहे है और घर पर महत्वपूर्ण फाइलें मंगवाकर काम कर रहे हैं . वहीं तेजस्वी ने जदयू द्वारा दिए गए मोहलत के बारे जो बयान जारी किया है ,उसके बाद तो जदयू और गर्म हो चुका है . तेजस्वी ने कहा कि जदयू ने तो उनसे इस्तीफा मांगा ही नहीं है. इस्तीफे का अल्टीमेटम, मीडिया की देन है. इसके अलावा नीतीश कुमार लगातार चुप है और उनके एवं लालू यादव के बीच को कोई बातचीत नहीं हो रही है . दोनों पार्टी अपने अपने जिद पर अड़े है . ऐसे में लग रहा है कि तेजस्वी तो अपने पद से हाथ धोएंगे ही साथ ही महागठबंधन का अटूट बंधन भी जल्द टूटेगा .
                  बता दें कि 2013 में जब नीतीश कुमार भाजपा से अलग हुए थे तो ऐसी स्थिति बन गयी थी . नीतीश कुमार के फैसले के पूर्व नहीं भाजपा मंत्री कार्यालय आना बन कर दिए थे क्योंकि उन्हें नीतीश कुमार के फैसले का पूर्वाभास हो गया था.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही