मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ख़राबी के कारण सारे कार्यक्रम रद्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण आज के सारे महत्वपूर्ण कार्यक्रम और बैठक को कैंसिल कर दिया गया है . खबर है कि सीए को सीजनल बुखार के साथ जुकाम भी हो गया है .
मिली जानकरी के अनुसार मुख्यमंत्री जब कल के लोक संवाद कार्यक्रम से शिरकत करके लौटे ,तो आवास पर आते ही उनकी तबीयत ख़राब सी लगने लगी और बुखार भी आ गया . डॉक्टर ने जांच कर सीएम को घर पर ही आराम करने की सलाह दी . इसी के मद्देनज़र सीएम के कैबिनेट के बैठक सहित आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए . साथ ही आगे के कार्यक्रम सीएम की तबीयत में सुधार के बाद ही तय की जाने की बात कही गयी है .