बस चार दिन बाद टूट जाएगा महागठबंधन ??
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर केस दर्ज होने के बाद उनके इस्तीफे के चर्चे आम हो रहे हैं . एक तरफ जहाँ जदयू बैठक में राजद को तेजस्वी यादव पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए चार दिन का समय दिया है वहीं दूसरी ओर राजद ने एकदम से कह डाला है कि तेजस्वी डिप्टी सीएम बने रहेंगे चाहे कोई कुछ भी कहे .
मिली जानकारी के अनुसार कल सीएम नीतीश कुमार के आवास हुए जदयू बैठक में तेजस्वी यादव को अपनी स्थिति पर जबाव देने के लिए चार दिन का समय मिला . साथ ही तेजस्वी को राहत देते हुए कहा गया कि वे जनता के बीच जाकर अपना पक्ष रखें और अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण दें . वहीं राजद का कहना है कि चाहे कुछ भी तेजस्वी ही डिप्टी सीएम होंगे . यह सारे आरोप भाजपा की साजिश है जबकि तेजस्वी भी नीतीश कुमार के जैसे भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाएँ हुए हैं .
इस तरह महागठबंधन की दोनों मुख्य पार्टी अपने अपने पक्ष पर अडिग खड़ी है . ऐसे में साफ़ दिख रहा है कि महागठबंधन एक बार फिर डगमगा रहा है . समय ही तय करेगा कि इतने सारे असहमति के बाद भी महागठबंधन जोड़ मजबूत रहेगा या अततः टूट जाएगा .