इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार का पहली बार आया यह बयान

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार का बयान सामने आया . बयान में नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर लालू यादव पर हमला बोल दिया है .
             नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है . उनसे जितना हो सका उन्होंने गठबंधन का धर्म निभाया परन्तु अब काम करना बहुत मुश्किल हो चुका था . आगे कहा कि उन्होंने तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा था लेकिन उनपर लगे आरोपों की स्पष्टीकरण की तलब उन्होंने की थी परन्तु तेजस्वी के तरफ से राजद कोई सफाई तक नहीं दे पाया था तेजस्वी पर आरोपों से गलत धारणा बन रही है. वहीं लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सारी परेशानी उनकी खुद की खड़ी की हुई है तो कोई क्या कर सकता है . ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार ने एकबार फिर अपने अंतरात्मा की आवाज पर अपने पद से इस्तीफा दे डाली .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही