मीसा और शैलेश कभी भी हो सकते हैं गिरफ़्तार

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी व राज्यसभा की सदस्य मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर ED ने लगातार जाँच बैठा रखा है . छापेमारी के दूसरे दिन ही दोनों पर समन जारी हो गया और मीसा भारती के पेश होने पर पूछताछ का जवाब लिखित लिया गया .
                 समन जारी होने पर मीसा भारती पेशी के लिए पहुँची परन्तु पति शैलेश साथ नहीं थे . ED द्वारा मीसा भारती से करीब 4 घंटे पूछताछ की गयी . पूछताछ के दौरान 35 सवाल पूछे गए और सभी का उत्तर लिखित रूप में लिया गया ताकि बाद में बयान से पलटने का कोई मामला न हो .
                  बता दें कि जिस मामले की अभी जाँच चल रही है इसी मामले में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल सहित सभी मुख्य आरोपी सभी जेल में है और मीसा एवं उनके पति पर जिस प्रकार  ED की कार्रवाई चल रही है ,हो सकता है दोनों की भी जल्द गिरफ़्तारी हो जाए.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही