जदयू के इन नेताओं के साथ शरद यादव शामिल हो सकते है राजद में
नीतीश कुमार द्वारा एनडीए से गठबंधन कर सरकार बनाने पर जदयू के अंदर ही मतभेद चल रहा है । जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने तो पहले ही नीतीश कुमार के फ़ैसले से असहमति जाहिर कर दी और जबकि नीतीश कुमार का कैबिनेट भी बन चुका है , परन्तु अभी तक शरद यादव कुछ नहीं बोले है . इनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर ही रही है और वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के दावे ने तो और इस मामले को हवा दे दी है . बता दें कि लालू यादव ने दावा किया है कि शरद यादव ने उन्हें फोन किया है और हमारे साथ होने की बात की है. इसके अलावा जेडीयू सांसद अली अनवर और वीरेंद्र कुमार की ने तो खुलकर नीतीश कुमार का विरोध किया है . इन परिस्थिति को देखते हुए साफ़ लग रहा है कि शरद यादव एवं अन्य जदयू नेता नीतीश से नाता तोड़ राजद से मिल सकते हैं.