शरद ने फोन करके कहा,मैं आपके साथ हूँ - लालू यादव

बिहार में राजनीतिक अस्थिरता जारी है ।  महागठबंधन टूट चुका है और जदयू एनडीए के साथ गठबंधन कर तथा बहुमत सिद्ध कर नई सरकार बना चुकी है . जदयू और राजद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है परन्तु इस सब के बीच राजद सुप्रीमो ने शरद यादव को  लेकर जो बयान जारी किया है इससे हर तरफ खलबली मच गयी है .
              जैसी की सूचना है ,राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दावा किया है कि कल नीतीश कुमार द्वारा बहुमत सिद्ध किए जाने के बाद शरद यादव ने लालू यादव को फ़ोन करके उनके साथ होने की बात कही है . वहीं इस बात की पुष्टि के लिए शरद यादव के तरफ से कोई बयान नहीं आया जिससे साफ़ दिख रहा है कि बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता . साथ ही शरद यादव नीतीश कुमार के फैसले से खुश भी नहीं है और इसे जल्दबाजी का फैसला बताया है . वहीं जब से शरद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाएं गए है तब से ही उखड़े उखड़े है और इस बार तो उन्होंने गजब की चुप्पी लाद रखी है . शरद यादव की चुप्पी की देखते हुए  कयास लगाए जा रहे है कि वह नीतीश कुमार का दामन छोड़ राजद या कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही