पार्टी के कहने पर इस्तीफा दे दूँगा - तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफे के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिया . कहा कि पार्टी अगर इस्तीफा मांगेगी तो तुरंत इस्तीफा दे देंगे .
तेजस्वी यादव ने एक निजी चैनल से की गयी बातचीत में कहा कि मैं विधायक पार्टी के टिकट पर बना हूं. यदि पार्टी कहेंगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा . मैं जनता और मीडिया को एक एक सवाल का जवाब दूंगा . कुछ मीडिया जिस प्रकार की बातें फैला रही है उसमें सच्चाई नहीं है . साथ ही वहीं सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बारे में कहा कि वह एक सामान्य मुलाक़ात थी . इसके अलावा कार्यालय न जाकर घर पर काम करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह कैंप ऑफिस से काम कर रहे है . इससे सरकार के काम को कोई नुकसान नहीं होगा और उनपर जो केस है उससे भी सरकार को कोई हानि नहीं पहुँचने वाली है.