कल लालू यादव पर और आज बेटी मीसा पर आफ़त बनकर टूटी सीबीआई
राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार पर एक के बाद एक आफ़त दस्तक दे रही है . कल उनके आवास पर 10 घन्टे की सीबीआई छापेमारी का एक दिन भी नही बीता है कि बेटी मीसा भारती के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है .
खबर आ रही है कि राज्यसभा सांसद व राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED का छापा चल रहा है . यह छापा आठ हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले को हो रहा है . ED मीसा भारती के बिजवासन, घिटोरनी और सैनिक फॉर्म स्थित परिसर में छापेमारी कर रही है .
बता दें कि कुछ समय पूर्व मीसा भारती के सीए की गिरफ़्तारी की गयी थी . उसी के पूछताछ के आधार पर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है.