मीसा और तेजस्वी के बाद तेजप्रताप की बारी,तेजप्रताप के खिलाफ आईटी को मिला अहम सुबूत
लालू यादव और उनके परिवार पर मुसीबत कम होने का नाम नहीं है . पहले बेटी मीसा भारती पर ईडी के छापे पड़े और कई मामलों में आरोप साबित होने के कगार है . वहीं छोटे बेटे तेजस्वी की तो कुर्सी पड़ आ बनी है और अब बड़े बेटे तेजप्रताप के ख़िलाफ़ भी आयकर विभाग ने कई अहम सबूत जुटा चुकी है . पूर्व के मामलों में तेजप्रताप पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगे थे परन्तु इस बार आईटी डिपार्टमेंट के हाथ जो बेनामी सम्पत्ति के कागजात लगे है वो तेजप्रताप के नाम ही है .
मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के पास एक बड़ा प्लॉट है . प्लॉट फर्जी कंपनी या शैल कंपनी के नाम है. इस कंपनी पर मलिकाना हक तेजप्रताप का है. इसलिए कहा जा रहा कि जाँच में कुछ भी निकलता है तो तेजप्रताप पर आईटी डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई कर सकती है .
बता दें कि लालू यादव के परिवार के खिलाफ जो भी मामले सामने आए हैं उसमें तेजप्रताप का नाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है परन्तु इस बार तेजप्रताप का नाम साफ़ तौर पर आ रहा है ,इस बार तेजप्रताप पर कार्रवाई तय है.