बिहार सरकार के एक और मंत्री सीबीआई के चंगुल में
बिहार सरकार की एक और मंत्री सीबीआई के घेरे में है . परिवहन मंत्री चंद्रिका राय एवं उनके परिजनों पर सीबीआई द्वारा यूबीआई फ्रेजर रोड मामले में 18 जुलाई को केस दर्ज किया है .
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रिका राय के भाई विधान चंद्र और उनके परिवार पर बैंक अधिकारियों से मिलकर करोड़ों की घपलेबाजी करने का आरोप लगा है . इस मामले में मंत्री के साथ साथ भाई विधान चंद्र ,उनके बेटे अभिषेक राय और उनकी पत्नी कविता राय पर भी केस दर्ज किया है . इसके अलावा सोनाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है .
बताते चलें कि विधान चंद्र राय पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं.