एनडीए की सरकार आने से केंद्र सरकार ने बिहार को किया हुआ अपना पुराना वादा किया पूरा
बिहार में जैसे ही एनडीए की सरकार बनी वैसे ही बिहार के विकास में भागीदारी निभाने केंद्र सरकार तुरंत पहुँच गयी है. बिहार को 2015 में किए गए मोदी सरकार के वादे आखिर अब उन्हें अब याद आ ही गयी है .
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीएम नीतीश कुमार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज को लेकर एक पत्र भेजा है. पत्र में विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा है . साथ ही जल्द ही काम शुरू होने की बात कहीं गयी है .
बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए थे तो कहा था कि बिहार को 1.25 लाख करोड़ रूपए का पैकेज दिया जाएगा . परन्तु जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गयी तो इन वादों को जमीनी स्तर पर नहीं लाया गया और अब जब बिहार में एनडीए की सरकार है तो मोदी सरकार उस समय किया हुआ वादा निभाने जा रही है . कयास लगाया जा रहा है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए का यह बड़ा एजेंडा भी साबित हो सकता है .