अब क्या होगा तेजप्रताप का,उनकी याचिका पर कोर्ट ने दिया यह फ़ैसला
लालू यादव के छोटे बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केस होने के बाद इस्तीफे के मांग के वजह से परेशानी के घेरे में तो है ही और अब बड़े बेटे व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप भी मुसीबतों से घिरते नजर आ रहे है .
मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप द्वारा अनिसाबाद स्थित लारा पेट्रोल पंप आवंटन पर यथास्थिति बनाएँ रखने के लिए जो याचिका दाखिल किया गया था उसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है . कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद यथास्थिति को हटाते हुए मामले को आर्बिटेशन के माध्यम से सुलझाने का आदेश दिया .
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के नाम से आवंटित इस पेट्रोल पंप के आवंटन को भारत पेट्रोलियम ने निरस्त करने का नोटिस दिया था जिसके बाद ही तेजप्रताप ने यह याचिका दाखिल की थी .