पूर्णिया : डॉ समीर इमाम का कम्पाउण्डर निकला चोर
पूर्णियाॅ : लाईन बाजार से दिनांक- 09/07/17 को एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी। जिसके संदर्भ में सहायक खजाॅची थाना कांड संख्या-484/17,धारा-379 भा0द0वि0 के तहत् दर्ज करते त्वरित अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में घटनास्थल के बगल में लगे cc tv को देखा गया तो पता चला की डॉ समीर इमाम लाईन बाजार के कंपोंडर डब्लू@अबरार साकिन- के0नगर के द्वारा मोटरसायकिल की चोरी किया गया है। छापामारी के क्रम में कांड में चोरी गयी मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया है।