पीएम मोदी जल्द होंगे बिहार में,आगमन की तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बिहार की धरती पर पधारने वाले हैं . किसी राजनीतिक कारण नहीं बल्कि पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं .
मिली जानकारी के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी का शताब्दी समारोह 1 अक्टूबर में होगा . जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी को आमन्त्रित किया गया है . इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भी मिल गया है . पीएम मोदी के आगमन की तैयारी जोर शोर से चल रही है . पटना युनिवर्सिटी कुलसचिव डॉ. रबींद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समारोह में आने से चार चाँद लग जाएगा । बच्चों को प्रेरणादायक बातें सुनने को मिलेगा तो उनका मनोबल बढ़ेगा .